कराची ।। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टेस्ट टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को बाहर रखा गया है। अकमल को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है।

जिम्बाब्वे दौरे पर आराम के तहत टीम से बाहर किए गए मध्यमगति के गेंदबाज उमर गुल और वहाब रियाज की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला मैच 18 अक्टूबर से अबूधाबी में खेला जाएगा।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सोहेल तनवीर टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं जबकि पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत की टीम में जगह बरकरार है। ये दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम के हिस्सा थे।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : मिस्बाह उल हक (कप्तान), यूनिस खान, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर, असद शफीक, उमर गुल, सईद अजमल, वहाब रियाज, एजाज चीमा, अदनान अकमल, अजहर अली, शोएब मलिक, जुनैद खान, इमरान फरहत और अब्दुल रहमान।

रिजर्व खिलाड़ी : तनवीर अहमद, मोहम्मद तल्हा, यासिर शाह और सरफराज अहमद।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here