कराची ।। पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल ने टेस्ट टीम से स्वयं को बाहर किए जाने पर मजबूत वापसी का वादा किया है। अकमल का कहना है कि वह चयनकर्ताओं द्वारा टीम से बाहर किए जाने से निराश हैं लेकिन इसे वह एक चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे।
श्रीलंका के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए अकमल को टीम से बाहर कर दिया गया है।
समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने अकमल के हवाले से लिखा है, “टेस्ट टीम से बाहर होने की खबर सुनकर शुरू में मुझे निराशा जरूर हुई लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। मैं अपने आप को साबित करूंगा कि देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से मैं भी एक हूं।”
चयनकर्ताओं ने अकमल को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर किया है। पत्र के मुताबिक अकमल ने कहा, “एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी के रूप में मैं अपने आप को साबित करूंगा। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैंने इसका जमकर लुत्फ उठाया था।”
उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय अकमल ने 16 टेस्ट मैचों में 35.82 की औसत बल्लेबाजी से 1003 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल है।