अबू धाबी ।। तौफीक उमर टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 17 खिलाड़ी कुल 34 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से पूर्व खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद, तस्लीम आरिफ, मोहसिन खान, मुदस्सर नजर, शोएब मोहम्मद आौर आमिर सोहेल बतौर सलामी बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

तौफीक ने श्रीलंका के साथ शेख जायद स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के तीसरे दिन गुरुवार को शानदार 236 रन बनाए। तौफीक के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक था। उन्होंने इस दौरान 496 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान की ओर से हनीफ (337), आरिफ (नाबाद 210), मोहसिन (200), मुदस्सर (231), शोएब (नाबाद 203) और सोहेल (205) बतौर सलामी बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं।

दोहरा शतक लगाने के बाद तौफीक ने कहा, “बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर हनीफ और सोहेल की सूची में शामिल होने से मैं खुश हूं।”

उल्लेखनीय है कि तौफीक टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इससे पहले, वसीम अकरम और सोहेल बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने सर्वाधिक छह, जहीर अब्बास और मोहम्मद यूसुफ ने चार-चार दोहरे शतक लगाए है। इसके अलावा तीन बल्लेबाज-हनीफ मोहम्मद, यूनिस खान और इंजमाम उल हक तिहरे शतक लगा चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here