सिडनी ।। क्रिकेट के सबसे सम्मानित स्तम्भकारों में से एक पीटर रोबक ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ जारी एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम की सफलता वाकई काबिलेतारीफ है क्योंकि इस टीम ने अपने कई दिग्गजों के बगैर इसे हासिल किया है।

इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला 0-3 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने इसी टीम के खिलाफ अपने घर में जारी पांच मैचों की श्रृंखला में जीत की हैट्रिक के साथ 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। उसने हैदराबाद, दिल्ली और मोहाली में बड़े अंतर से जीत प्राप्त की।

रोबक ने समाचार पत्र ‘सिडनी मार्निग हेराल्ड’ में प्रकाशित अपने स्तम्भ में लिखा है, “भारतीय टीम ने अपने कई दिग्गजों और स्थापित खिलाड़ियों के बगैर इंग्लैंड को पराजय झेलने पर मजबूर किया है। इस लिहाज से यह सफलता ज्यादा मायने रखती है।”

“वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों के बगैर इंग्लिश टीम पर हावी होना एक ऐसी टीम की कहानी बयां करती है, जो मानसिक रूप से काफी मजबूत और शारीरिक रूप से काफी दक्ष है।”

रोबक ने लिखा है कि यह देखकर हैरानी हो रही है कि जो भारतीय टीम इंग्लैंड में जीतना भूल गई थी और जो इंग्लिश टीम अपने घर में हारना भूल गई, उनके प्रदर्शन में एक महीने के अंतराल में इतना बड़ा परिवर्तन आ गया।

बकौल रोबक, “यह साबित करता है कि अब विश्व क्रिकेट पर किसी एक टीम का वर्चस्व नहीं रह गया है। अब तो इंग्लैंड, भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here