मोहाली ।। पंजाब ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी इलीट वर्ग के ग्रुप-ए मुकाबले में शनिवार को ओडिशा को आठ विकेट से हरा दिया। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में ओडिशा को 73 रनों पर समेटने के बाद पंजाब की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रवि इंदर सिंह 34 और मंदीप सिंह 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब ने सरुल कंवर (6) और उदय कौल (2) के विकेट गंवाए। आलोक मोंगाराज और बसंत मोहंती को एक-एक सफलता मिली। इस जीत ने पंजाब के खाते में पूरे पांच अंक डाल दिए।

इससे पहले, मनप्रीत गोनी (13/5) और बिरेंद्र सरन (27/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने ओडिशा की दूसरी पारी 73 रनों पर समेट दी।

ओडिशा के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सुब्राजीत साहू ने सबसे अधिक 21 रन बनाए। लंगाजीत समल 14 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके।

ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए थे जबकि हरभजन सिंह के नेतृत्व में पंजाब ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 255 रनों पर घोषित कर दी थी।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन इस मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। घरेलू मैदान पर खेलते हुए भज्जी ने पहली पारी में 44 रन देकर एक विकेट लिया था। दूसरी पारी में वह एक भी सफलता अर्जित नहीं कर सके।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here