मुम्बई ।। दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को 2010-11 सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। इसके लिए द्रविड़ को पॉली उमरीगर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। द्रविड़ को 10 दिसम्बर को चेन्नई में आयोजित होने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह सम्मान मिलेगा।

भारतीय टीम के कप्तान रह चुके 38 वर्षीय द्रविड़ ने 2010-11 सत्र में 15 टेस्ट मैचों में 53 के औसत से कुल 1258 रन बनाए। इसमें छह शतक शामिल हैं।

द्रविड़ ने बेहद निराशाजनक इंग्लैंड दौरे में तीन शतक लगाए थे। पॉली उमरीगर पुरस्कार के तहत द्रविड़ को ट्रॉफी और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी को 2010-11 की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है। इसके लिए झूलन को ‘एम.ए. चिदम्बरम ट्रॉफी’ दिया जाएगा।

बीसीसीआई ने पूर्व टेस्ट कप्तान अजीत वाडेकर को जीवनर्पयत योगदान के लिए कर्नल सीके नायडू पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। वाडेकर भारतीय टीम के प्रबंधक और चयन समिति के प्रमुख भी रह चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here