हैदराबाद ।। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एकदिवसीय मैचों में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम तक पहुंचे वाले रैना भारत के 17वें बल्लेबाज हैं।

रैना ने राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी पहले एकदिवसीय मुकाबले में तीसरा रन लेने के साथ ही 3000 रन पूरे किए। रैना ने 126वें मैच में इतने रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

वर्ष 2005 में दाम्बुला में पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले रैना से पहले 16 भारतीय बल्लेबाज एकदिवसीय मैचों में 3000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। इनमें सबसे पहला स्थान सचिन तेंदुलकर का है, जिनके नाम 18111 रनों का विश्व रिकार्ड दर्ज है।

सचिन सहित तीन भारतीय 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हैं। इनमें सौरव गांगुली (11221) और राहुल द्रविड़ (10768) शामिल हैं। इसके अलावा पांच बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने पांच हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here