चटगांव ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज रवि रामपॉल अपने जन्मदिन के अवसर पर बांगलादेश से एकदिवसीय श्रृंखला जीतने पर खासे उत्साहित हैं।

शेरे-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया था। इसके साथ ही वेस्टइंडीज टीम तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आग हो गई है। रामपॉल इस दिन 27 वर्ष के हो गए।

इस मौके पर रामपॉल ने कहा, “जन्मदिन के मौके पर श्रृंखला जीतना शानदार अनुभव है। मैं गेंदबाजी में इस समय बेहतर कर रहा हूं। जिस प्रकार हम खेल रहे हैं उससे सभी खुश हैं। हम योजनाओं पर अमल कर रहे हैं इसी कारण हम व्यक्तिगत तौर पर और टीम के रूप में सफल हो रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रामपॉल ने अपने 10 ओवर के कोटे में 27 रन खर्च कर दो विकेट झटके थे।

रामपॉल ने कहा, “मैं जानता था कि आज का दिन मेरे लिए खास है इसलिए मैं चाहता था कि मैं बेहतर प्रदर्शन करूं। मैं दिल से गेंदबाजी की।”

श्रृंखला का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मुकाबला मंगलवार को चटगांव में खेला जाएगा। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here