मुम्बई ।। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपना नाम पॉली उमरीगर और वीनू मांकड जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है। इन तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के लिए पांच विकेट लेने के अलावा शतक लगाया है।

अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को 117 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए हैं। यह उनका पहला टेस्ट शतक है। अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में 156 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

इससे पहले, उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 107 रन देकर पांच विकेट लेने के अलावा 172 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उमरीगर ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे। उनसे 10 वर्ष पहले मांकड ने लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 196 रन देकर पांच विकेट लेने के अलावा 184 रन बनाए थे।

टेस्ट इतिहास में अब तक कुल 26 बार किसी एक पारी में एक खिलाड़ी द्वारा पांच या उससे अधिक विकेट लेने और 100 या उससे अधिक रन बनाने का वाकया हुआ है। इंग्लैंड इयान बाथम ने सबसे अधिक पांच बार यह कारनामा किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here