कराची ।। पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी से बेहद खुश हैं। रज्जाक का कहना है कि श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला में वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
विश्व कप-2011 के बाद रज्जाक को टीम से बाहर कर दिया गया था। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में आयोजित विश्व कप में रज्जाक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।
समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने रज्जाक के हवाले से लिखा है, “टीम में वापसी करना शानदार है। मैं श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।”
उल्लेखनीय है कि हाल में अब्दुल रज्जाक की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के साथ पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद एक ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 11 नवम्बर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।