कोलकाता ।। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरे कर लिए। तेंदुलकर ने 15 नवम्बर, 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। 

पहले ही टेस्ट के साथ क्रिकेट के जानकार तेंदुलकर को महान खिलाड़ी बताने लगे थे। और हुआ भी यही, 22 वर्ष बाद तेंदुलकर के नाम अनेक रिकार्ड दर्ज हैं। वह अपने 100वें शतक से महज एक कदम दूर हैं।

तेंदुलकर ने हालांकि बीते आठ महीनों से कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन यह महज इत्तेफाक की बात है। 1989 में गुजरांवाला में पाकिस्तान के ही खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले तेंदुलकर अब तक टेस्ट में 51 और एकदिवसीय मैचों में 48 शतक बना चुके हैं।

जहां तक सबसे लम्बे टेस्ट करियर की बात है तो इस मामले में तेंदुलकर नौवें क्रम पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स ने 1899 से 1930 तक 30 वर्ष 315 दिनों तक इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

तेंदुलकर अब तक कुल 183 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके नाम टेस्ट मैचों में 15086 रन दर्ज हैं जबकि 453 एकदिवसीय मैचों में तेंदुलकर ने कुल 18,111 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के दोनों स्वरूपों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है।

तेंदुलकर 38 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट में सक्रिय हैं। इस उम्र में राहुल द्रविड़ भी सक्रिय हैं लेकिन द्रविड़ ने अपना पहला टेस्ट तेंदुलकर से सात वर्ष बाद 1996 में खेला था।

पांच फुट पांच इंज लम्बे तेंदुलकर बीते 22 वर्षो से कश्मीर से कन्याकुमारी तक अरबों भारतीयों की उम्मीदों को ढो रहे हैं। वह हर बार देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब सबकी निगाहें उनके 100वें शतक पर है क्योंकि शायद यही एक ऐसा रिकार्ड है, जिसकी अपेक्षा दर्शक तेंदुलकर से लगाए हुए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here