नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला सोमवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम एक ओर जहां इस मैच को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाना चाहेगी वहीं विपक्षी टीम की कोशिश जीत का खाता खोलने पर होगी। पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला भारतीय टीम ने 126 रनों से जीता था। इस जीत के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं और वह बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मुकाबले में उतरेगी।

भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी पार्थिव पटेल और अजिंक्य रेहाने के कंधों पर होगी वहीं गौतम गम्भीर और विराट कोहली मध्यमक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना और हरफनमौला रविंद्र जडेजा पर सबकी नजरे होंगी जिन्होंने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किए थे। धौनी ने पहले मुकाबले में नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी वहीं रैना ने 61 रन बनाए थे जबकि जडेजा (27) ने धौनी के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारी निभाई थी।

भारतीय टीम में मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में प्रवीण कुमार, आर.विनय कुमार, उमेश यादव और वरुण एरॉन मौजूद है जबकि पहले मुकाबले में तीन विकेट झटकने वाले रविचंद्रन अश्विन स्पिन की बागडोर सम्भालते हुए नजर आएंगे। जडेजा ने पहले मैच में तीन विकेट चटकाए थे। ऐसे में उनकी स्पिन गेंदबाजी भी इस मुकाबले में अहम होगी।

दूसरी ओर, पहले मुकाबले में कप्तान एलिस्टर कुक को छोड़कर बाकी का कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका था। इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय उसके बल्लेबाजों का स्पिन के खिलाफ ठीक प्रकार से नहीं खेल पाना है।

ऐसे में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी कुक, केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट के कंधों पर होगी वहीं गेंदबाजी में इंग्लिश टीम के पास टिम ब्रेस्नन, स्टीवन फिन और जेड डर्नबाक के रूप में तीन मध्यम गति के गेंदबाज मौजूद हैं। पहले मुकाबले में इन गेंदबाजों का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था। स्पिन की बागडोर ग्रीम स्वान और समित पटेल सम्भालेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here