कराची।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि आस्ट्रेलिया की घरेलू बिगबैश लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहते हैं। अफरीदी बिगबैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की ओर से खेलेंगे। अफरीदी का कहना है कि उनका लक्ष्य आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना है।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, “मैं अच्छी पारी खेलना चाहता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट हूं लेकिन मेरी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।”

उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने सशर्त संन्यास के बाद हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। सर्शत संन्यास से वापसी के बाद अफरीदी ने हाल में सम्पन्न श्रीलंका के साथ अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला थी। इस श्रृंखला में अफरीदी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया था।

पत्र के मुताबिक अफरीदी ने कहा, “बिगबैश के साथ मेरी प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरे लिए यह ऑफ सीजन भी है। इसमें खेलने से न केवल मनोबल पर असर पड़ेगा बल्कि इससे कठिन परिस्थितियों में खेलने की तैयारियों का भी अभ्यास होगा।” बिगबैश लीग टूर्नामेंट का आयोजन 16 दिसम्बर से 28 जनवरी, 2012 तक आस्ट्रेलिया में किया जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here