मेलबर्न ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं से युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का आग्रह किया है। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने आस्ट्रेलिया को सात रन से पराजित कर दिया। इस प्रकार कीवी टीम श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रही।

खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी को भारत के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद बरकरार है। भारत के साथ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

वार्न का कहना है कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को चयनकर्ता अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं कर सकते। समाचार पत्र ‘द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ ने वार्न के हवाले से लिखा है, “आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हित के लिए कुछ साहसी निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि ऐसा करने से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भला होगा।”

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में 47 रन पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड द्वारा दूसरे टेस्ट मैच में रखे गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 233 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी।

पत्र के मुताबिक वार्न ने कहा, “हमें कुछ नए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल करने के अलावा उन पर विश्वास करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मौक देने होंगे। यदि आपकी टीम जीत रही है तो आप गेंदबाज या बल्लेबाज को टीम में बरकरार रख सकते हैं लेकिन जब आपकी टीम हार रही होती है तो खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आस्ट्रेलिया ने पिछले दो श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here