जोहांसबर्ग ।। पीटर सिडल (69/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में गुरुवार से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 266 रनों पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 71 ओवरों तक बल्लेबाजी कर सकी। 97 गेंदों पर 11 चौका लगाने वाले डिविलियर्स के अलावा जैक्स कैलिस ने 54 और एश्वेल प्रिंस ने 50 रनों का योगदान दिया। जैक्स रुडॉल्फ ने 30 रन बनाए। 

आस्ट्रेलिया की ओर से सिडल ने तीन, नेथन लियोन और माइकल क्लार्क ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल जानसन, अपना पहला टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज पैट कुमिंस और शेन वॉटसन को एक-एक सफलता मिली। 

मेजबान टीम ने 43 रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। कप्तान ग्रीम स्मिथ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि जैक्स रुडॉल्फ 30 रन बनाकर आउट हुए। रुडॉल्फ ने 50 गेंदों पर चार चौके लगाए।

इसके बाद जैक्स कैलिस (54) ने हाशिम अमला (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। कैलिस का विकेट 123 रन के कुल योग पर गिरा जबकि अमला 129 रन के कुल योग पर आउट हुए।

अपनी 41 गेंदों की पारी के दौरान कैलिस ने आठ चौके और दो छक्के लगाए। कैलिस ने 51 रन बनाने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए।

अपने करियर का 147वां टेस्ट मैच खेल रहे कैलिस ने अब तक कुल 12004 रन बनाए हैं। इसमें 40 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। शतकों की दौड़ में कैलिस सचिन तेंदुलकर (51) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

कैलिस से अधिक रन सचिन, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग ने ही बनाए हैं। सचिन के नाम 15086 रन दर्ज हैं जबकि द्रविड़ अब तक 12979 रन बना चुके हैं। पोंटिग के खाते में 12495 रन दर्ज हैं। द्रविड़ ने 36 और पोंटिंग ने 39 शतक लगाए हैं।

कैलिस सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। उनके बाद कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम आता है, जिनके नाम 7606 रन दर्ज हैं। इसके बाद गैरी कर्स्टन (7289), हर्शेल गिब्स (6167) और मार्क बाउचर (5299) का नाम आता है। 

प्रिंस और डिविलियर्स ने पांचवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाकर मेजबान टीम को सम्मानजनक स्थिति देने का प्रयास किया लेकिन 241 रन के कुल योग पर प्रिंस और 243 रन पर डिविलियर्स के आउट होने के बाद मेजबान टीम भरभरा गई।

इसके बाद मार्क बाउचर (3), वेरनान फिलेंडर (0), मोर्ने मोर्कल (6) और इमरान ताहिर (0) मात्र औपचारिकता निभाने विकेट पर आए। डेल स्टेन 31 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मेजबान टीम दो मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। उसने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में आठ विकेट से अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी।

जोहांसबर्ग में जीत या फिर ड्रा से दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ी सफलता हासिल होगी क्योंकि इसके माध्यम से यह टीम 1992 में अपनी वापसी के बाद अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट श्रृंखला जीतेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here