कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम चुनी गई है उसे भविष्य को ध्यान में रखकर चुना गया है।

श्रीकांत ने कहा कि जो टीम चुनी गई है वह सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि टीम भविष्य को ध्यान में रखकर चुनी गई है। हमने भविष्य को ध्यान में रखकर यह टीम चुनी है।”

चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को जिस टीम का चयन किया उसमें पांच नए चहरे शामिल किए गए हैं। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, राहुल शर्मा, तेज गेंदबाज उमेश यादव और वरूण ऐरॉन और सलामी बल्लेबाज आंजिक्य रेहाने शामिल हैं।

श्रीकांत ने कहा कि टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, इशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है। ये चोट की वजह से टीम से बाहर हुए थे। पूरी तरह से फिट होने के बाद ही इन्हें टीम में शामिल किया गया है।

श्रीकांत ने कहा, “सभी सौ फीसदी फिट हैं। मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं कि वे पूरी तरह से फिट हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”

श्रीकांत ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही टीम का चयन किया गया। बैठक के दौरान कोच डंकन फ्लेचर, बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले उपस्थित थे।

श्रीकांत ने हालांकि यह बताने से इंकार कर दिया कि स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में क्यों जगह नहीं दी गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here