लंदन ।। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। स्टोक्स ने हाल में दाएं हाथ की चोटिल अंगुली की सर्जरी कराई है।

वेबसाइट ‘यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 20 वर्षीय स्टोक्स दाएं हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर की समस्या से लम्बे समय से जूझ रहे थे। स्टोक्स को यह चोट मई में काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम टीम की ओर से खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी।

सितम्बर में भारत के साथ खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान स्टोक्स की यह चोट एक बार फिर उभरकर सामने आई। डरहम टीम ने एक बयान जारी कर कहा, “स्टोक्स ने हाल में अमेरिका में अपनी चोटिल अंगुली की सर्जरी कराई है। उन्हें तीन महीने उपचार प्रक्रिया और तीन महीने पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) प्रक्रिया से गुजरना होगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here