ऑकलैंड ।। हरफनमौला खिलाड़ी सूजी बेट्स को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बेट्स एमी वॉटकिंस की उत्तराधिकारी होंगी, जिन्होंने इस वर्ष जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बेट्स एक अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड के लिए बीजिंग ओलम्पिक में खेल चुकी हैं। बेट्स ने कहा है कि नई जिम्मेदारी के कारण उनका लंदन ओलम्पिक में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मुश्किल लग रहा है।

समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने बेट्स के हवाले से लिखा है, “मैं जानती थी कि मैं एक दिन टीम की कप्तान बनूंगी लेकिन इतनी जल्दी बन जाउंगी, इसका अंदाजा नहीं था। इसका कारण यह है कि हमारी टीम में दूसरी कई अनुभवी खिलाड़ी हैं।”

बेट्स ने कहा कि न्यूजीलैंड की बास्केटबॉल टीम लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी लेकिन उनके मुताबिक उनका लंदन जाना सम्भव नहीं हो सकेगा क्योंकि वह नई जिम्मेदारी को पूरे लगन से निभाना चाहती हैं।

बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 40 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह दो शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 1065 रन बनाने के अलावा 33 विकेट भी चटका चुकी हैं। बेट्स ने 34 ट्वेंटी-20 मैचों में 715 रन बनाए हैं और 23 विकेट लिए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here