हरारे ।। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन टेलर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका-‘ए’ तथा आस्ट्रेलिया-‘ए’ टीम के साथ हाल में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला और आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दो प्रथमश्रेणी मैचों का फायदा उनकी टीम को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली घरेलू श्रृंखला में मिलेगा।

न्यूजीलैंड के साथ जिम्बाब्वे की टीम अपने घर में दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और एक टेस्ट मैच खेलेगी। पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला शनिवार को हरारे में खेला जाएगा।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने टेलर के हवाले से लिखा है, “हमने तैयारी अच्छी की है और हम आत्मविश्वास से लबरेज हैं। हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पाई है इसलिए हमें उम्मीद है कि इस श्रृंखला में हमारी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने विश्व कप के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के अंतर्गत खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम बार मार्च में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जहां उसे पराजय का सामना करना पड़ा था हालांकि उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम का उनके घर में तथा प्रिटोरिया में अभ्यास शिविर आयोजित किया गया था। टेलर का कहना है कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here