मुम्बई ।। भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंचकर बेनतीजा रह गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 243 रन बनाने थे लेकिन दिन की समाप्ति तक वह नौ विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने तीन मैचों की यह श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। 

भारतीय टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उसने पारी और 15 रनों से जीत हासिल की थी।

तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 134 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य मिला। यह लक्ष्य हालांकि उसके लिए आसान नहीं रहा। 

गौतम गम्भीर (12), सचिन तेंदुलकर (3) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (13) की नाकामी के बाद वीरेंद्र सहवाग (60) और विराट कोहली (63) की अर्धशतकीय पारियों ने एक लिहाज से भारत का काम आसान किया लेकिन अंतिम क्षणों में कैरेबियाई टीम की कसी गेंदबाजी ने भारत को जीत से महरूम कर दिया ।

कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 590 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 482 रन ही बना सकी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here