अहमदाबाद ।। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद ‘अम्पायर के फैसले पर खीझ प्रकट’ करने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को चेतावनी दी है। पारी के नौवें ओवर में आउट दिए जाने के बाद कोहली काफी समय तक मैदान में ही खड़े रहे। यह मैच वेस्टइंडीज ने 16 रनों से जीता।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि कोहली ने इस गलती के लिए माफी मांग ली और इसी कारण उन पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया।

मैदान में खड़े अम्पायर टोनी हिल और सुधीर असनानी तथा तीसरे अम्पायर विनीत कुलकर्णी ने कोहली को लेकर आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून से शिकायत की थी।

बून ने इस सम्बंध में कहा, “अम्पायर के फैसले को स्वीकार करना खेल का हिस्सा है। फैसले का विरोध करके कोहली ने जाहिर तौर पर अम्पायरों का अपमान किया है लेकिन उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली, लिहाजा उनके खिलाफ किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here