चेन्नई ।। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। इस श्रृंखला के पहले चार मुकाबलों में सहवाग ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई। श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मुकाबले से सहवाग को आराम के तहत टीम से बाहर रखा गया था।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने सहवाग के हवाले से लिखा है, “मैं युवा टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। विशेषकर युवा खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी से। पांचवें मुकाबले में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी तैयार थे। मैंने सभी खिलाड़ियों से पूछा कि क्या उन्हें इस मुकाबले में आराम चाहिए इस पर सभी ने ना कहा। इसलिए मैंने इस मुकाबले में आराम करना मुनासिब समझा।”

उल्लेखनीय है कि सहवाग ने श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 219 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था। पांचवें मुकाबले में मनोज तिवारी को मौका दिया गया था जिन्होंने 104 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

मनोज के बारे में सहवाग ने कहा, “मनोज को इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया और उन्होंने एकदिवसीय करियर का पहला शतक लगाया। यह देखकर अच्छा लगा। हमने मौजूदा सत्र का समापन अच्छे तरीके से किया। इससे पहले, हमने इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से हराया था।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here