विशाखापट्टनम ।। वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। कटक में जीत के हीरो रहे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को लगातार दूसरी और इस मैदान पर अब तक की चौथी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। वर्ष 2003 में निर्मित इस स्टेडियम में भारत का रिकार्ड शत-प्रतिशत रहा है। 

भारतीय टीम ने यहां अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे बड़े अंतर से जीत मिली है। यहां भारत ने 2005 में पाकिस्तान को 58 रनों से हराया था जबकि 2007 में उसने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी थी। बीते वर्ष इस मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुई थीं, जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी।

कटक में भारतीय टीम ने एक लिहाज से हार के करीब पहुंचकर जीत हासिल की थी। 59 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवाने के बाद उसने 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (72) और रवींद्र जडेजा (38) की शानदार पारियों की बदौलत जीत हासिल की थी।

युवाओं ने इस मैच में जीत के लिए अहम योगदान दिया था। वरुण एरॉन और उमेश यादव ने जहां गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए थे वहीं बल्लेबाजी के दौरान दोनों ने सांस रोक देने वाले रोमांच के बीच अहम मुकाम पर चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा टीम की ताकत बन कर उभरे हैं। कटक में मिली जीत से उनका मनोबल सातवें आसमान पर है और इसी की बदौलत वे दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम को हराने का प्रयास करेंगे।

दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम ने मुम्बई टेस्ट में भारत को बराबरी पर रोकने के बाद से काफी सुधार किया है। कटक में बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाने के बावजूद मेहमान टीम ने जोरदार संघर्ष किया और नौ विकेट झटककर भारत को जीत के लिए 49वें ओवर तक इंतजार कराया।

कटक की हार मेहमानों के लिए निराशा का कारण रही लेकिन यह एक लिहाज से उनके लिए उम्मीद की किरण भी लेकर आई है क्योंकि इससे साबित हुआ कि उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है। 

ऐसे में जबकि यह श्रृंखला अभी पूरी तरह खुली हुई है, दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी क्योंकि वह भारत को हराने में सक्षम है, बस उसे अपनी शक्ति का संचय करना है और उसे सही जगह इस्तेमाल करना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here