जोहांसबर्ग ।। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 266 रनों पर समेटने के बाद शुक्रवार को मनमुताबिक शुरुआत की है। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 131 रन बना लिए हैं। शेन वॉटसन 59 रन बनाकर विकेट पर हैं जबकि फिलिप ह्यूज ने 64 रन बनाए हैं। ह्यूज ने 76 गेंदों पर 10 चौके लगाए हैं। वॉटसन ने 78 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। वॉटसन का यह 16वां और ह्यूज का तीसरा अर्धशतक है।

इससे पहले, पीटर सिडल (69/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 266 रनों पर समेट दी थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 64 रन बनाए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 71 ओवरों तक बल्लेबाजी कर सकी। 97 गेंदों पर 11 चौका लगाने वाले डिविलियर्स के अलावा जैक्स कैलिस ने 54 और एश्वेल प्रिंस ने 50 रनों का योगदान दिया। जैक्स रुडॉल्फ ने 30 रन बनाए। 

आस्ट्रेलिया की ओर से सिडल ने तीन, नेथन लियोन और माइकल क्लार्क ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल जानसन, अपना पहला टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज पैट कुमिंस और वॉटसन को एक-एक सफलता मिली। 

मेजबान टीम दो मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। उसने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में आठ विकेट से अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी।

जोहांसबर्ग में जीत या फिर ड्रा से दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ी सफलता हासिल होगी क्योंकि इसके माध्यम से यह टीम 1992 में अपनी वापसी के बाद अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट श्रृंखला जीतेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here