मुम्बई ।। भारत के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 590 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 134 रनों पर आउट हो गई। पहली पारी और दूसरी पारी के स्कोर के बीच वेस्टइंडीज के लिहाज से यह सबसे बड़ा अंतर है। पहली पारी और दूसरी पारी के बीच वेस्टइंडीज टीम का रन अंतर 456 रनों का रहा जबकि इससे पहले 1972 में ब्रिजटाउन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 564 रन बनाए थे। वह अंतर 431 रनोंे का रहा था।

टेस्ट इतिहास में पहली पारी और दूसरी पारी के रनोंे के बीच का सबसे बड़ा अंतर पाकिस्तानी टीम के नाम है। इस टीम ने ब्रिजटाउन में 1958 में पहली पारी में 106 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज 657 रन बनाने में सफल रहे थे। 

इस तरह पाक टीम ने 551 रनों का अंतर हासिल किया था। उस मैच में हनीफ मोहम्मद ने 337 रन बनाए थे जबकि इम्तियाज अहमद ने 91 रनों की पारी खेली थी। हनीफ ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में पहला तिहरा शतक लगाया था।

पहली और दूसरी पारी के स्कोर के बीच के अंतर के लिहाज से भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। उसका अंतर 486 रनों का है। उसने 2001 में कोलकाता में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 171 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उसने वी.वी.एस. लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) की बदौलत 657 रन बनाए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here