चटगांव ।। पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (16/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में मंगलवार को जारी तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 61 रनों के कुल योग पर आउट कर दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 22 ओवरों में सभी विकेट गंवा दिए। केरन पॉवेल (25) और कार्लोस ब्रेथवेट (11) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज सैफुल इस्लाम और नासिर हुसैन ने दो-दो विकेट लिए जबकि नजमुल हुसैन तथा स्पिनर सुहरावादी सुआवो को एक-एक सफलता मिली।

एकदिवसीय मैचों में कैरेबियाई टीम का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ यह उसका न्यूनतम और एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का 12वां न्यूनतम योग है। इससे पहले वह 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 54 रनों पर आउट हो गई थी।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में मेहमान टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसने मीरपुर में खेला गया पहला मुकाबला 40 रनों से और दूसरा मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था।

इस दौरे में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 21 से 25 अक्टूबर तक चटगांव में होगा जबकि दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर से दो नवम्बर तक ढाका में खेला जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here