मीरपुर (ढाका) ।। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शनिवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 48.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। इसमें कप्तान मुश्फिकुर रहीम के 69 और नासिर हुसैन के 50 रन शामिल हैं।

इसके अलावा अब्दुर रज्जाक ने 25, नईम इस्लाम ने 30 और आलोक कपाली ने 20 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच ने तीन विकेट लिए जबकि डेरेन सैमी और रवि रामपॉल को दो-दो सफलता मिली।

कप्तान रहीम ने ऐसे वक्त में टीम को सहारा दिया, जब उसने एक रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए थे। रहीम ने 109 गेदों की अपनी उम्दा पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

मेजबान टीम ने 18 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (1), इमरुल कायेस (0), मोहम्मद अशरफुल (0) और शाकिब अल हसन (12) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कपाली और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी निभाई।

कपाली के आउट होने के बाद रहीम और इस्लाम ने छठे विकेट के लिए सबसे अधिक 57 रन जोड़े। इस्लाम ने 42 गेंदों पर तीन चौके लगाए। नासिर ने भी पारी के अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 54 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से अर्धशतक पूरा किया।

रज्जाक ने 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को अपेक्षित मजबूती देने का भरसक प्रयास किया। तीन मैचों की इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। उसने गुरुवार को इसी मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला 40 रनों के अंतर से जीता था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here