मीरपुर (ढाका) ।। बांग्लादेश की पहली पारी 231 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (नाबाद 100) और किर्क एडवर्डस (86) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की कुल बढ़त अब 331 रनों की हो गई है। पहली पारी में वेस्टइंडीज को 124 रनों की बढ़त प्राप्त थी।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक डेरेन और केमर रोच (4) नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट और केरोन पॉवेल 33 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे।

ब्राथवेट खाता खोले बगैर नईम इस्लाम के सीधे थ्रो पर रनआउट हो गए जबकि पॉवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद किर्क और डेरेन ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और इन दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और शुहरावादी शुवो ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले, बांग्लादेश की ओर से दूसरे दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज नासिर हुसैन (34) और शुवो (2) ने तीसरे दिन की शुरुआत की। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे।

शुवो अपने कल के रन संख्या में 13 रन जोड़कर 15 रन के निजी योग पर चलते बने। हुसैन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 42 रन बनाकर आउट हो गए। शहादत हुसैन ने चार रन बनाए वहीं रुबेल हुसैन दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से तीसरे दिन देवेंद्र बीशु ने बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को आउट किया वहीं मार्लन सैमुएल्स ने एक विकेट झटके।

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में किर्क के 121 रनों की बदौलत 355 रन बनाए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here