मुम्बई ।। वेस्टइंडीज टीम ने भारत के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में खराब शुरुआत की है। उसने छह रन के कुल योग पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 590 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम पहली पारी में 482 रन बना सकी।

प्रज्ञान ओझा ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले एड्रियन बाराथ को तीन रन के निजी योग पर आउट किया। मेहमान टीम ने 10 ओवरों की बल्लेबाजी में एक विकेट पर 28 रन बनाए हैं। किर्क एकवडर्स 16 और क्रेग ब्राथवेट नौ रन पर खेल रहे हैं. मेहमान टीम की कुल बढ़त 136 रनों की हो गई है।

इससे पहले, तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन के करियर के पहले शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए। चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के इंतजार को बढ़ाते हुए सात अहम विकेट झटकने में सफल रही। 

सचिन अपने 100वें शतक से चूक गए लेकिन अश्विन ने भारतीय पारी और अपने करियर का पहला शतक लगाया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 281 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम ने 201 रनों के कुल योग पर सात विकेट गंवाए। 

इसमें अकेले अश्विन के 103 रन शामिल हैं। सचिन का विकेट 94 रन के निजी योग पर गिरा जबकि कलात्मक बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी कुछ खास नहीं कर सके। वह आठ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 

विराट कोहली ने 111 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की आकर्षक पारी खेली। इसके बाद अश्विन ने मुश्किल क्षणों में अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए शानदार शतक लगाया। अश्विन ने 118 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुएल्स और रवि रामपाल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि कप्तान डेरेन सैमी को दो विकेट मिले। फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।

अश्विन ने इस शानदार शतक के साथ अपना नाम पॉली उमरीगर और वीनू मांकड जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है। इन तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के लिए पांच विकेट लेने के अलावा शतक लगाया है।

अश्विन का पहला टेस्ट शतक है। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में 156 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

इससे पहले, उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 107 रन देकर पांच विकेट लेने के अलावा 172 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उमरीगर ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे। उनसे 10 वर्ष पहले मांकड ने लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 196 रन देकर पांच विकेट लेने के अलावा 184 रन बनाए थे।

टेस्ट इतिहास में अब तक कुल 26 बार किसी एक पारी में एक खिलाड़ी द्वारा पांच या उससे अधिक विकेट लेने और 100 या उससे अधिक रन बनाने का वाकया हुआ है। इंग्लैंड इयान बाथम ने सबसे अधिक पांच बार यह कारनामा किया है।

गुरुवार को भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ (82), गौतम गम्भीर (55) और वीरेंद्र सहवाग (37) के विकेट गंवाए थे। अपनी इस पारी की मदद से द्रविड़ ने मौजूदा सत्र में 1000 रन और टेस्ट करियर में 13,000 पूरे किए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here