कोलकाता ।। ईडन गार्डन्स स्टेडियम के इतिहास के दो सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों- राहुल द्रविड़ (119) और वी.वी.एस. लक्ष्मण (नाबाद 73) की शानदार पारियों तथा गौतम गम्भीर (65) के अहम योगदान की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को पांच विकेट पर 346 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में दोपहर तक एकत्रित 10,000 से अधिक क्रिकेट प्रेमियों को सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के पूरा होने का इंतजार था लेकिन शतक लगाने का श्रेय द्रविड़ को मिला। द्रविड़ ने 119 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगाया लेकिन सचिन 38 रन बनाकर आउट हो गए।

द्रविड़ ने अपनी इस 202 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट दिन के अंतिम पहर में गिरा। वह 13 हजारी क्लब मं शामिल होने से महज कुछ रनों से चूक गए। द्रविड़ के पास हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दूसरी पारी में मौका रहेगा। इसी तरह का मौका सचिन के पास रहेगा क्योंकि कोलकातावासी बेसब्री से उनके महाशतक का इंतजार कर रहे हैं।

द्रविड़ ने अपनी इस पारी के साथ इस वर्ष सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले इंग्लैंड के इयान बेल की बराबरी की। द्रविड़ इस वर्ष अब तक 952 बना चुके हैं। रनों के लिहाज से वह सबसे आगे हैं। इस वर्ष 900 से अधिक रन बनाने वालों की सूची में बेल और द्रविड़ के अलावा एलिस्टर कुक भी शामिल हैं। 

द्रविड़ का बल्ला अपने स्वभाव के विपरीत चल रहा था। दो छक्के इसका गवाह हैं जबकि ईडन गार्डन्स में अब तक सबसे अधिक 1114 रन बना चुके लक्ष्मण अपनी शैली के अनुरूप बल्लेबाजी करते नजर आए। लक्ष्मण ने अपनी नाबाद पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। उन्होंने ईडन में अब तक 962 रन बना चुके द्रविड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। 

भारत ने यह मजबूत योग वीरेंद्र सहवाग और गम्भीर द्वारा पहले विकेट के लिए जोड़े गए 66 रनों की बदौलत हासिल किया। सहवाग बेशक 38 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान आठ झन्नाटेदार चौके लगाए और ईडन में मौजूद दर्शकों का अपने अंदाज में मनोरंजन किया।

अपने सबसे भरोसेमंद साथी के विदा होने के बाद गम्भीर का बल्ला थोड़ा धीमा हुआ लेकिन उसकी चमक नहीं गई। यही कारण था कि गम्भीर ने द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत को सार्थक साबित किया। गम्भीर ने 103 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

गम्भीर का विकेट 149 रन पर गिरा। इसके बाद सचिन विकेट पर आए। उनके आते ही पूरा स्टेडियम पांव के पंजों पर आ गया। पहले ही रन के साथ दर्शकों का 100वां शतक पूरा होने की बेसब्री झलकने लगी। सचिन इस उम्मीद को कायम रखते हुए बड़ी समझदारी से रन-दर-रन बनाते रहे लेकिन देवेंद्र बीशु ने 205 रन के कुल योग पर सचिन को आउट कर दर्शकों तो तगड़ा झटका दिया।

द्रविड़ के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया था। रोशनी कम हो गई थी और सिर्फ तीन ओवर बचे थे। ऐसे में युवराज सिंह को बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने की सम्भावना नहीं दिख रही थी। हुआ भी यही, कप्तान ने इशांत शर्मा को नाइटवॉचमैन के रूप में विकेट पर भेजा लेकिन वह केमर रोच की एक बाउंसर पर विकेट कीपर काल्र्टन बग के हाथों लपके गए। 

इसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की गई। वेस्टइंडीज की ओर से फिडेल एडवर्ड्स, डेरेन सैमी, रोच, बीशु और ब्राथवेट ने एक-एक विकेट झटके। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। उसने नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते सप्ताह कैरेबियाई टीम को पांच विकेट से हराया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here