चटगांव ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान का कहना है कि बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह दोहरा शतक लगाने के इरादे से मैदान पर नहीं उतरे थे। यूनिस का कहना है कि कप्तान मिस्बाह उल हक और कोच मोहसिन खान के कहने पर उन्होंने दोहरा शतक लगाने के बारे में सोचना शुरू किया। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यूनिस नाबाद 96 रन बनाकर लौटे थे। यूनिस ने तीसरे दिन रविवार के खेल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने नाबाद 200 रनों की पारी खेली।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने यूनिस के हवाले से लिखा है, “तीसरे दिन मेरा ध्यान चार रन बनाकर शतक पूरा करने पर लगा हुआ था। मैं खुशकिस्मत रहा कि मैंने तीसरी ही गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद अचानक मेरे कप्तान और कोच की योजना बदल गई और उन्होंने मुझे दोहरा शतक लगाने को कहा।”

उल्लेखनीय है कि यूनिस ने इस दौरान 290 गेंदों पर 18 चौके और तीन छक्के लगाए। वेबसाइट के मुताबिक यूनिस ने कहा, “इससे पहले, मैं भारत के खिलाफ दो बार दोहरा शतक लगाने से चूक गया था। वर्ष 2006 में लाहौर टेस्ट में 199 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल करने से मैं वंचित रह गया था जबकि फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान 194 रन बनाने के बावजूद दोहरा शतक नहीं लगा पाया था लेकिन इस बार मैं इसके प्रति निश्चिंत था।” टेस्ट मैच में यूनिस का यह तीसरा दोहरा शतक है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here