नई दिल्ली ।। क्रिकेटर युवराज सिंह के फेफड़े में ट्यूमर की खबर ने उनके लाखों चाहने वालों को निराश कर दिया लेकिन युवराज ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह ‘पूरी तरह ठीक’ हैं और जल्द ही अभ्यास शुरू करेंगे।

युवराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपनी टिप्पणी में कहा, “आप सबके प्यार और सहयोग को देखकर मैं हैरान हूं। मैं पूरी तरह ठीक हूं। मुझे बस मैच फिटनेस की जरूरत है और जल्द ही अभ्यास शुरू करूंगा।”

इससे पहले जारी टिप्पणी में युवराज ने लिखा था कि वह अच्छी स्थिति में हैं और अपनी स्टेमिना बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

युवराज ने लिखा, “मुझे 100 फीसदी फिट होने में थोड़ा वक्त लगेगा। मेरी बीमारी गम्भीर नहीं है। मेरी स्टेमिना कम हो गई है। मैं उसे ही ठीक करने पर जुटा हूं। आशा करता हूं कि नया वर्ष मेरे लिए अच्छा रहेगा।”

युवराज की मां शबनम ने शनिवार को यह कहकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था कि युवराज के बाएं फेफड़े में गोल्फ की गेंद के आकार का ट्यूमर है। उन्होंने हालांकि कहा कि यह ट्यूमर खतरनाक नहीं है।

शबनम ने कहा, “डॉक्टरों का कहना है कि युवराज अब पहले से बेहतर हैं और क्रिकेट जारी रख सकते हैं। उनके ट्यूमर का इलाज सम्भव है और इसी को ध्यान में रखकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। वह धीरे-धीरे पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी की स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं।” 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here