नई दिल्ली ।। राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में उभरे वरुण एरोन ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के बाद कहा कि वह कभी अपनी रफ्तार से समझौता नहीं करेंगे।

चोटिल इशांत शर्मा की जगह भारतीय टीम में शामिल एरोन ने उस समय सुर्खियां बटोरी थी, जब गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उन्होंने 153 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

एरोन ने कहा कि मैं जब तक फिट हूं और मेरा शरीर मेरे साथ है, तब तक मैं ज्यादा से ज्यादा तेजी से बोलिंग जारी रखूंगा और अपनी रफ्तार से समझौता नहीं करूंगा। रफ्तार ही मेरा हथियार है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट के तीन मैचों में एरोन ने 10 विकेट झटक कर अपना लोहा मनवाया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here