चेन्नई, Hindi7.com ।। इंग्लैंड के विरूद्ध खेले जानेवाले वनडे सिरीज के लिए “द वॉल” राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया में वापसी हुई है। चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सिरीज और एकमात्र टी ट्वेंटी मैच के लिए राहुल द्रविड़ को टीम में वापस बुलाया है। लगभग दो वर्षों तक भारत की एकद्वसीय टीम से बाहर रहने वाले राहुल द्रविड़ एकबार फिर वनडे मैचों में अपना जलवा दखाएंगे।

चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को वनडे टीम से बाहर कर दिया है। माना जा रहा है कि हरभजन को उनके खराब फॉर्म के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि युवराज को फिटनेस की समस्या है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी।

बहरहाल, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि भज्जी को फिटनेस के कारण ही वनडे श्रृंखला से बाहर रखा गया है। हरभजन की जगह आर. अश्विन टीम का हिस्सा होंगे। अमित मिश्रा, जो टेस्ट टीम के साथ हैं, को 16 खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। रोहित शर्मा को उनके अच्छे खेल का इनाम मिला है। शर्मा और सचिन वनडे टीम में खेलेंगे।

अब तक मिले अवसरों का फायदा न उठा पाने वाले विनय कुमार को एकबार फिर टीम इंडिया में जगह दी गई है। श्रीसंथ और प्रज्ञान को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।

21 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की वनडे सिरीज खेलनी है, जिसके लिए घोषित टीम इस प्रकार है – महेंद्र सिंह धोनी [कप्तान], गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, अमित मिश्रा, जहीर खान, अश्विन, विनय कुमार, ईशांत शर्मा और पार्थिव पटेल।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here