चटगांव ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 61 रन पर सिमट गई। एकदविसीय क्रिकेट में यह उसका अब तक का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले, कैरेबियाई टीम का न्यूनतम स्कोर 54 रन था जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 जून, 2004 को केपटाउन में बनाया था।

मौजूदा तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही वेस्टइंडीज की टीम तीसरे मुकाबले में 22 ओवर खेलकर पवेलियन लौट गई।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज की टीम 14 जून, 2006 को मुम्बई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 80 रनों पर ढेर हो गई थी जबकि आठ दिसम्बर 1992 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियाई टीम 87 रन बना पाई थी।

इसके अलावा 3 जनवरी, 2001 को सिडनी में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने वेस्टइंडीज की टीम 91 रन बना पाई थी वहीं 29 फरवरी, 1996 को पुणे में खेले गए मुकाबले में केन्या ने वेस्टइंडीज की पारी को 93 रनों पर समेट दिया था।

उल्लेखनीय है कि एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर 35 रन का रहा है जो जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ 25 अप्रैल, 2004 को बनाया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here