
पटना ।। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने गोसाईघाट क्षेत्र से ऑटो चालक 25 वर्षीय पप्पु कुमार का शव बरामद किया। पप्पु का चेहरा हत्या के बाद बुरी तरह कुचल दिया गया था। पुलिस ने बताया कि पप्पु के परिजनों के मुताबिक उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह मिलनसार था।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।