बेंगलुरू ।। बेंगलुरू के व्यस्ततम इलाके मल्लेश्वरम में शनिवार को कांग्रेसी पार्षद एस. नटराज की दिनदहाड़े दराती एवं सरिए से हत्या कर दी गई।

शहर के पुलिस आयुक्त बी.जी. ज्योतिप्रकाश ने पत्रकारों को बताया, “दोपहिए पर सवार नटराज को सुबह 11 बजे कुछ लोगों ने रोका और दराती एवं लोहे के सरिए से हमला कर दिया।”

नटराज वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के गांधीनगर इलाके से पार्षद थे। राहगीरों द्वारा पार्षद को 200 मीटर दूर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद हमलावर कार में फरार हो गए और प्रत्यक्षदर्शी द्वारा दर्ज कार के नम्बर के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नटराज के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं घटना के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी तो नहीं थी?

दूसरी तरफ गांधीनगर से कांग्रेसी विधायक दिनेश गुंडु राव ने कहा कि नटराज का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं था। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का बंदोबस्त करने का आह्वान किया।

इस वर्ष नटराज से पहले जनता दल (सेकुलर) के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले पार्षद दीवान अली की हत्या जनवरी में हो चुकी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here