उन्नाव ।। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अभद्रता के आरोप में स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी पर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया। इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की तैनाती की गई है।

जिले के बांगरमऊ के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में मंगलवार रात गश्त पर गए थाना प्रभारी (बांगरमऊ) धीरेंद्र सिंह पर एक पान विक्रेता के साथ अभद्रता से पेश आने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने उन्हें डंडों से जमकर पीटा और उन्हें बंधक बना लिया। साथी पुलिसकर्मी मौके से भागने में सफल रहे।

घटना की सूचना पर देर रात भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी को हमलावर भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस उपाधीक्षक एस.के. सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि घायल थाना प्रभारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी पर हमले और आगजनी में शामिल उपद्रवियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here