बुलंदशहर ।। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कक्षा नौ के एक छात्र ने मामूली विवाद में कथित रूप से अपने सहपाठी को गोली मार दी। घायल छात्र की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।

घटना अरिनया थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है, जहां बुधवार को आशू(बदला नाम) ने अपने ही स्कूल में कक्षा 10 के छात्र दीपू(बदला नाम) को गोली मार दी और फरार हो गया। दोनों मुनि इंटर कालेज के छात्र हैं।

अरिनया थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि घायल छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है। देर रात पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क कर दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दीपू सुलह करने की बात कहकर आशू को बुलाकर गांव के बाहर ले गया और तमंचे से गोली मार दी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here