नई दिल्ली, Hindi7.com ।। शीला सरकार में शिक्षा मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली में हर महीने एक नया स्कूल खोलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के प्रति सरकार संकल्पबद्ध है और किसी भी बच्चे को स्कूल से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा।

श्री लवली ने बुधवार को अम्बेडकर नगर के दक्षिणपुरी एक्सटेंशन इलाके में नवनिर्मित सर्वोदय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसी अवसर पर वह एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। लवली ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे को हर हाल में स्कूलों में दाखिला मिलेगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दाखिला चाहने वाला कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे।

यदि किसी बच्चे की उम्र ज्यादा होगी, तो भी उसे दाखिले से वंचित नहीं किया जाएगा। तय उम्र से ज्यादा उम्र वाले बच्चों को उनकी उम्र के अनुपात के अनुसार उचित कक्षा में दाखिला दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां शिक्षा का अधिकार कानून को पूर्ण रूप से लागू किया गया है। शिक्षा का अधिकार कानून को ध्यान में रखकर ही 13,000 शिक्षकों के नये पदों का सृजन किया गया है। इससे शिक्षक और छात्र अनुपात को मानक स्तर तक बनाये रखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार आया है, जिसकी वजह से परीक्षा का परिणाम भी विगत कुछ वर्षो में 50 प्रतिशत से बढ़कर 99 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। परीक्षा परिणामों से स्पष्ट है कि हमारे सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पब्लिक स्कूलों में 25 प्रतिशत कोटे की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में छात्रों की बढ़ती संख्या और नये स्कूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रत्येक महीने एक नया स्कूल दिल्ली वासियों को समर्पित किया जायेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here