न्यूयार्क ।। विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कारोलीन वोजनियास्की और चौथी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में जीत के साथ शुरुआत की हैं।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, वोजनियास्की ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में स्पेन की नूरिया लागोसटेरा को 6-3, 6-1 से पराजित किया।

अजारेंका ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-1, 6-3 से मात दी। उल्लेखनीय है कि वोजनियास्की ने इस वर्ष छह खिताब जीते हैं।

छठी वरीयता प्राप्त चीन की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ली ना को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। ली ना को रोमानिया की सिमोना हालेप ने 6-2, 7-5 से हराया।

जीत के बाद वोजनियास्की ने कहा, “मैंने इस वर्ष छह खिताब जीते हैं जिनमें लगातार चौथी बार न्यू हैवन ओपन खिताब भी शामिल है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और जीत के क्रम को आगे भी जारी रखना चाहती हूं।”

दूसरी ओर, सातवीं वरीयता प्राप्त इटली की फ्रांसिस्का शियावोन ने कजाकिस्तान की गालिना वोसकोवोएवा को 6-3, 1-6, 6-4 से शिकस्त दी। जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविक ने रूस की इकटेरिना बायचकोवा को 6-2, 6-2 से हराया जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त येलेना यांकोविच ने अमेरिका की अलिसन रिस्के को 6-2, 6-0 से हराया।

15वीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी स्वेतलाना कुज्नेतसोवा ने इटली की सारा ईरानी को 7-5, 6-1 से पराजित किया वहीं 21वीं वरीयता प्राप्त डेनिएला हंतुचोवा ने 32वीं वरीयता प्राप्त मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को हराया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here