नई दिल्ली ।। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र जनकपुरी में तीसरे दिल्ली हाट की नींव रखी। दो अन्य दिल्ली हाट में से एक आईएनए बाजार के सामने और दूसरा दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र पीतमपुरा में है।

एक अधिकारी ने बताया कि जनकपुरी में खुलने वाला दिल्ली हाट पर्यावरण के अनुकूल होगा। विकलांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका प्रारुप तैयार किया गया है।

इस हाट में 131 हस्तशिल्प और 29 वातानुकूलित दुकानें होंगी। इसके आलावा इस हाट में एक हाल, एक सभागार, एक रंगभूमि, एक रेस्तरां, पांच संगीत कक्ष, एक संग्रहालय, एक कॉफी हाउस, एक आर्ट गैलरी, एक सूचना केंद्र, पार्टी लॉन और एक युवा छात्रावास की व्यवस्था होगी।

यह परियोजना वर्ष 2013 तक पूरी होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here