मैनचेस्टर ।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को जब ट्वेंटी-20 मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तब उसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस मुकाबले में भारतीय टीम को अपने युवा खिलाड़ियों से जीत की उम्मीदे होंगी।

दूसरी ओर, मौजूदा ट्वेंटी-20 चैम्पियन इंग्लैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अपनी बादशाहत को सही साबित करने पर होगी।

टेस्ट श्रृंखला 0-4 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने इसके बाद तीन अभ्यास मुकाबले खेले हैं जिनमें तीनों में उसने जीत दर्ज की है। अभ्यास मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले पार्थिव पटेल, मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं।

ऐसे में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा पार्थिव, रोहित, कोहली और सुरेश रैना के कंधों पर होगी। इस मुकाबले में चोटिल सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर का खेलना संदिग्ध है।

ओवल टेस्ट के दौरान सिर में लगी चोट के बाद कम दिखाई देने की शिकायत करने वाले गम्भीर की जगह मुम्बई के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह चोट के कारण पहले ही इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं।

तेज गेंदबाजी में भारत के पास रुद्र प्रताप सिंह, आर.विनय कुमार, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और वरुण एरॉन के रूप में चार विकल्प मौजूद हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा स्पिन की बागडोर सम्भालने में सक्षम हैं।

लीसेस्टरशायर के खिलाफ अंतिम अभ्यास मुकाबले में विनय कुमार ने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए थे जबकि मिश्रा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो सफलता अर्जित किए थे।

उल्लेखनीय है कि तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज, हरभजन और सहवाग चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं जबकि इशांत शर्मा भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

दूसरी ओर, इंग्लैंड टीम की कमान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में होगी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी हरफनमौला रवि बोपारा, केविन पीटरसन, क्रेग किस्वेटर और इयन मोर्गन के इर्ध-गिर्ध रहेगी वहीं तेज आक्रमण की जिम्मेदारी स्वयं कप्तान ब्रॉड, स्टीवन फिन और टिम ब्रेसनन के कंधों पर होगी जबकि ग्रीम स्वान और समित पटेल के रूप में इंग्लैंड के पास दो स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here