
नई दिल्ली ।। अजमत हुसैन ने जीटीवी के शो ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’ को जीतने के साथ ही अपने मधुर आवाज से लोगों के दिलों को भी जीता है।
मुम्बई से अजमत ने कहा, “मैं सचमुच बहुत खुश हूं। सब कुछ सपने की तरह लग रहा है। मैं घर जा रहा हूं और इस जीत की खुशियां मनाउंगा।”
जयपुर निवासी 10 वर्षीय अजमत कक्षा दो का छात्र है। उसने कहा, “मंच पर गाते समय मुझे कभी डर नहीं लगा।”
सभी 18 प्रतिभागियों में अजमत से सबसे छोटा था। चाहे पंजाबी गाना हो या फिर गजल, अजमत ने सबमें अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
अजमत ने अपने हुनर से अभिनेता सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को अपना प्रशंसक बना लिया है। जीतने के बाद अजमत को शाहरुख ने अपने कंधे पर घुमाया तो सलमान ने उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का प्रस्ताव रखा।
अजमत गायिकी की दुनिया में नाम कमाना चाहता है, लेकिन उसकी प्राथमिकता पढ़ाई पूरी करना है।