
लंदन ।। इंग्लिश फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने आस्ट्रेलिया दौरे के अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मेलबर्न के एक अस्पताल का दौरा किया और वहां इलाज करा रहे बीमार बच्चों से मुलाकात की।
36 वर्षीय बेकहम अपनी अमेरिकी टीम लॉस एंजेलिस गेलेक्सी के साथ इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इसी क्रम में बेकहम ने रॉयल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ काफी वक्त बिताया। इस दौरान बेकहम ने बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया।
जैक्वी फ्युसन, जिनकी 19 महीने की बेटी एलेग्रा को बेकहम ने प्यार से चूमा था, ने एक आस्ट्रेलियन समाचार चैनल को बताया, “बेकहम ने मुझसे कहा कि वह मेरी बच्ची के सिर को चूमना चाहते हैं.वह रोएगी तो नहीं? मैंने कहा कि नहीं.क्या उसकी मां को भी एक चुम्मी मिल सकती है। बेकहम बेहद आकर्षक हैं। उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है।”