
बेंगलुरू ।। कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने वैवाहिक झगड़ों के लिए रविवार को कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है। इस झगड़े के कारण दर्शन को जेल की हवा भी खानी पड़ी।
विजयलक्ष्मी ने अपने पति पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी वजह से दर्शन को नौ सितम्बर को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय से जमानत मिली है।
शुक्रवार शाम रिहाई के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम अपने कार्यो के कारण कर्नाटक के लोगों से माफी मांगते हैं। हमने कई गलतियां कीं।”
उन्होंने कहा, “हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और इस घटना की वजह से हमारा रिश्ता और मजबूत होगा।”
कर्नाटक फिल्म निर्माता संघ द्वारा अभिनेत्री निकिता को प्रतिबंधित किए जाने के निर्णय पर विजयलक्ष्मी ने कहा, “मैंने किसी भी निर्माता से निकिता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नहीं कहा।”
उन्होंने कहा कि यह सही है कि उन्होंने गुस्से में शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में अहसास हुआ कि उन्होंने गलती की है।