
लंदन ।। इंग्लैंड के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम अपने सबसे छोटे बेटे के स्पेनिश ज्ञान को लेकर काफी खुश हैं। बेकहम ने खुलासा किया है कि उनका सबसे छोटा बेटा क्रूज स्पेनिश बोल लेता है।
मशहूर फुटबाल खिलाड़ी बेकहम के पत्नी विक्टोरिया से चार बच्चे ब्रुकलिन, रोमियो, क्रूज और बेटी हार्पर है।
बेकहम ने कहा कि क्रूज काफी मुखर है क्योंकि वह जिस देश में पैदा हुआ था, वहां की कुछ भाषा उसने सीखी है।
बेकहम कहते हैं, “क्रूज स्पेन में पैदा हुआ था और वह इसे अच्छी तरह से समझता है। वह कहता है, ‘मैं स्पेनिश हूं।’ मैने उससे कहा कि तब तुम वहीं जाओ तब उसने कुछ अच्छी स्पेनिश भाषा का इस्तेमाल किया। मैने उससे कहा कि यह तुमने कहां से सीखी।”
उल्लेखनीय है कि जब क्रूज पैदा हुआ था तब बेकहम स्पेन के मशहुर फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड की तरफ से खेलते थे।