
नई दिल्ली ।। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पूर्व विश्व हेवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन भारत के रिअलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कलर्स और टाइसन के बीच जरूरी बातों पर सहमति हो चुकी है।
गौरतलब है कि बिग बॉस का पांचवां सीजन अक्तूबर से शुरु हो रहा है और इसकी मेजबानी सलमान खान और संजय दत्त मिलकर करेंगे। बिग बॉस कार्यक्रम कलर्स चैनल पर आता है।
टाइसन इससे पहले 2007 में एक बॉलिवुड फिल्म में काम कर चुके हैं। फूल एंड फाइनल नाम की फिल्म में उन्होंने एक गाने में काम किया था।
20 साल की उम्र में टाइसन विश्व के सबसे युवा हेवीवेट चैंपियन बने थे, लेकिन उनका जीवन विवादों से भरा रहा है। 1992 में बलात्कार के एक मामले में उनको तीन साल की जेल की सजा हुई थी। 2007 में कोकीन रखने और इसका सेवन कर गाड़ी चलाने के जुर्म में उन्होंने 24 घंटे जेल में बिताए थे। वर्ष 1997 में एक हेवीवेट प्रतियोगिता के दौरान उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इवैंडर हॉलीफील्ड के कान का एक हिस्सा काट डाला था।
बिग बॉस के पिछले सीजन में बेवॉच स्टार पामेला एंडरसन और 2008 के बिग बॉस में ब्रितानी रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी हिस्सा ले चुकी हैं।