लंदन ।। मिस वेनेजुएला आईवियन सारकोस को रविवार शाम मिस वर्ल्ड 2011 का ताज पहनाया गया। इसके साथ ही भारत की इस खिताब को हासिल करने वाली उम्मीदें धूल में मिल गईं। मिस इंडिया वर्ल्ड कनिष्ठा धनकर प्रतिस्पर्धा की शीर्ष 25 प्रतिभागियों में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं।

दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 100 से ज्यादा सुंदरियों को पीछे छोड़ 21 वर्षीया सारकोस ने हीरों से बना यह ताज हासिल किया है। वह 61वीं मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा की विजेता बन गई हैं।

मिस फिलीपींस ग्वेनडोलाइन रुएस पहली रनर-अप बनीं व मिस पटरे रिको अमांडा पेरेज दूसरी रनर-अप बनीं।

इस अवसर पर ब्रिटेन के नृत्य समूह डायवर्सिटी ने अपनी प्रस्तुति दी। मिस वर्ल्ड 2010 एलेक्जेंद्रिया मिल्स ने सारकोस को ताज पहनाया।

प्रतिस्पर्धा के जजों में पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता सिंडी ब्रेकस्पीयर (1976), नाइजीरिया अग्बेनी डेरेगो (2001), झांग जिलिन (2007) और केनी एल्डोरिनो (2009) शामिल थीं।

मुम्बई की मॉडल कनिष्ठा रोहित बल व सब्यसाची मुखर्जी जैसे डिजाइनर्स के लिए रैम्प पर चल चुकी हैं।

अंतिम भारतीय मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा थीं, जिन्हें साल 2000 में यह खिताब मिला था।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here