
लंदन ।। डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन की बहन पीपा मिडिलटन और उनके पूर्व पुरुष मित्र जॉर्ज पर्सी में एक बार फिर नजदीकियां बढ़ गई हैं। उनका पूर्व क्रिकेटर एलेक्स लाउडन से अलगाव हो गया है।
28 वर्षीया पीपा व 27 वर्षीय जॉर्ज को सप्ताहांत में नॉर्थमबरलैंड के एलेनविक में साथ देखा गया था। वह वहां रिमेम्बरेंस डे कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
एक सूत्र का कहना है कि दोनों के सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ देखे जाने से उनके बीच फिर नजदीकियां बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।